
Raipur news. स्कूल शिक्षा विभाग school education department ने नए सत्र के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए रोडमैप बनाना शुरु हुआ। सत्र खुलते ही शिक्षा अफसर इस रोडमैप की जांच भी कर सकते हैं।
विभाग ने नए सत्र के खुलने से पहले स्कूलों में रंगाई,पुताई और मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। 16 जून से स्कूल खुलने हैं इसके पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने विगत दिनों बीईओ और बीआरसीसी की बैठक लेकर स्कूल शुरू होने से पहले इसके लिए आवश्यक अकादमिक कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए है।
बता दे नये सत्र को लेकर हर शिक्षक के पास यह रोड मैप होगा कि वह किस तरह पढ़ाएंगे। बच्चों का ज्ञान स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षक अपना विजन बनाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की सभी जानकारियों को सीजीस्कूल पोर्टल पर अपडेट कर लें। शिक्षक डाटाबेस और डीडीओ का मिलान कर लें। हर शिक्षक की समस्या को सुनें और उनका निराकरण करें। शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए बीईओ और बीआरसीसी शिविर का आयोजन करने की बात कही।