
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल Chhattisgarh Environment Protection Board हर वर्ष की तरह इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को न्यू कन्वेन्शन हॉल नवीन विश्राम गृह सिविल लाईन रायपुर में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई है, जिसमें पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे।
पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम आयु वर्ग में 12 वर्ष तक, द्वितीय आयु वर्ग में 13 वर्ष से 17 वर्ष तक तथा तृतीय आयु वर्ग में 18 से 21 वर्ष के प्रतिभागी भाग लिए है। विजयी प्रतिभागियो को वन मंत्री मोहम्मद अकबर 5 जून को विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
इसके आलावा विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर 5 जून 2022 को प्रातः 6 बजे से साईकिल रैली जिसका नाम पैडल यात्री: रेसिंग टुवर्डस् अ ग्रीनर फ्यूचर दिया गया है, का आयोजन भी किया गया है। इस साइकिल रैली का शुभारंभ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा किया जाएगा। रैली मरीनड्राईव से प्रारंभ होकर गांधी उद्यान, जयस्तंभ चौक, आजाद चौक, अनुपम गार्डन होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम परिसर में समाप्त होगी।