
raipur news शिक्षक संघ, कर्मचारियों सहित अन्य संघ-संगठनों द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादाें की याद दिलाने के बाद अब कोटवारों ने भी अपनी मांगें उठानी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही कोटवारों ने अब लामबंदी शुरू करते हुए सरकार से अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर अपनी बात मीडिया रखी।
कोटवार संघ का आरोप है कि लंबे समय से कोटवारों की मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दे रही है। वही गांव में कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले कोटवारों की समस्याओं पर कोई भी सुनवाई भी नहीं हो रही है।
प्रेसवार्ता मे संघ ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए कहा यह 3 साल पूर्व संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल cm bhupesh baghel ने काटवारों को चतुर्थ वर्ग पर नियमित कर्मचारी का दर्जा देते हुए मालगुजारी भूमि का स्वामित्व वापस देने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई ही नहीं हो सकी, जिससे संघ राज्य सरकार के विरुद्ध आने वाले दिनों मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।