
RAIPUR NEWS भीषण गर्मी के लिए प्रसिद्ध नौतपा की शुरुआत ही आंधी-पानी से हुई है। छत्तीसगढ़ CHHATTISGARH के कई जिलों में भी कल देर शाम आंधी तूफान हुई थी। पेण्ड्रा रोड PENDRA ROAD में जहां तेज बरसात रिकॉर्ड की गई है। वही दोपहर बार रायपुर में भी हल्की बारिश हुई जिससे लोगो की गर्मी से राहत मिली।
बता दे रायपुर में सुबह से ही बादल छाए थे। दोपहर बाद ठंडी हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। इसकी वजह से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है। अलग-अलग क्षेत्रों में बादलों की गरज-चमक के साथ बुंदाबादी अब भी जारी है।
मौसम विभाग ने बताया है, ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास स्थित है। एक द्रोणिका बिहार से उत्तर आन्ध्र प्रदेश तक स्थित है। इसकी वजह 12 शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।