Sunday, April 27, 2025
HomeChhattisgarhBIG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के हर्बल गुलाल को...

BIG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के हर्बल गुलाल को यूरोप भेजने दिखाई हरी झंडी

- Advertisement -

मुख्यमंत्री cm bhupesh bhagel भूपेश बघेल आज रायपुर raipur स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ chhattisgarh राज्य में तैयार हर्बल गुलाल herbal को यूरोप एक्सपोर्ट करने के लिए हरी झंडी दिखाई। यह हर्बल गुलाल स्व-सहायता समूह के सखी क्लस्टर संगठन अंजोरा राजनांदगांव एवं कुमकुम महिला ग्राम संगठन सांकरा दुर्ग की महिलाओं ने  गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड के मार्गदर्शन में अपनी लगन और मेहनत से तैयार किया है। यूरोप एक्सपोर्ट किए जा रहे 23 हजार 279 किलो हर्बल गुलाल का मूल्य 41 लाख 95 हजार 302 रूपए है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप महिला समूहों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठानों में कई प्रकार की आयमूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। गौठानों के सामुदायिक बाड़ियों में फूलों की खेती विशेषकर गेंदा फूल की खेती शुरू की गई है ताकि इससे महिला समूहों को और अधिक आय हासिल हो सके।

फूल से हर्बल गुलाल के निर्माण के लिए 18 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मौजूदगी में  गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड और छत्तीसगढ़ शासन के उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के संचालक के मध्य एमओयू हुआ था। इसके प्रथम चरण में 150 महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से हर्बल गुलाल एवं हर्बल पूजन सामग्री तैयार की जा रही है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments