
मनरेगा mnrega employee कर्मियों की दो सूत्री मांगों को लेकर रायपुर raipur में चार अप्रेल से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। विगत दिनों राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मनरेगा कर्मचारियों की मांग पर विचार करने के लिए समिति का गठन किया गया है।
समिति के गठन होने के बाद छत्तीसगढ़ chhattisgarh मनरेगा कर्मचारी महासंघ के का कहना जब समिति द्वारा आज दिनाक तक कोई ठोस कदम सरकार कर्मचारियों के हित में किया उठाई है, जिससे महासंघ मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है। संघ का आरोप है की शासन द्वारा ये निर्णय पहली बार नहीं किया गया है।
इसके पहले भी कमेटी का गठन हो चुका है। यह कमेटी अलग-अलग अधिकारियों की अध्यक्षता में बनाई गई लेकिन नतीजा आज तक इन कमेटियों का सिफर ही रहा है। प्रतिवेदन के आधार पर ना अब तक नियमितीकरण मिला है ना कोई ठोस कदम राज्य सरकार के द्वारा उठाया गया है जिससे कर्मचारियों में रोष की स्थिति बनी हुई है ।