
सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ All Departmental Contract Employees Federation ने नियमितीकरण सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय हड़ताल का आह्वान किया।
बता दे प्रदेश के 54 सरकारी विभागों में करीब 45 हजार संविदाकर्मी तैनात हैं। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी राजधानी रायपुर raipur के बूढ़ातालाब budhapara स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराये।
छत्तीसगढ़ chhatisgarh में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी आईएएस अफसरों की कार्यप्रणाली से परेशान हैं। इन संविदाकर्मियों ने इसके विरोध में हड़ताल पर जाने का निश्चय किया है।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी कर्मी राज्य के सरकारी विभागों में संविदा पर काम करते हैं। अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज प्रदेश भर के संविदाकर्मियों ने एक दिवसीय काम बंद करने का फैसला किया है। ये सभी कर्मचारी राजधानी रायपुर में इकट्ठे अपना राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते अपना विरोध दर्ज कराया।