Friday, April 4, 2025
HomeEntertainmentPanchayat 2 Web Series Trailer: पंचायत में फिर से होगी खूब हंसी...

Panchayat 2 Web Series Trailer: पंचायत में फिर से होगी खूब हंसी ठिठोली, जानें कब रिलीज होने जा रही है ये मजेदार सीरीज

- Advertisement -

Panchayat 2 Web Series: लॉकडाउन में ओटीटी का जो चस्का हर किसी को लगा वो अब बढ़ता ही जा रही है. दर्शकों के मन में नई वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर बेसब्री लगातार बनी रहती हैं. वहीं अगर आप भी जितेंद्र कुमार (Jitender Kumar) की पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) के फैन हैं और इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो फिर तैयार हो जाइए. सीरीज की रिलीज डेट के बाद इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

पंचायत वेब सीरीज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया जो वाकई मजेदार है. जितेंद्र कुमार की एक्टिंग के बारे में तो आप अच्छी तरह वाकिफ हैं. वहीं इस बार भी वो फुलेरा गांव में फंसे हुए और हालातों से समझौता करते दिखेंगे. ना चाहते हुए भी गांव में नौकरी करने को मजबूर जीतेंद्र की समस्याएं लोगों को हंसाएगी तो साथ ही गांव के लोगों को भोलापन गुदगुदाएगा. तो वहीं प्रधान की भूमिका में नीना गुप्ता खूब हंसाएंगी. ट्रेलर वाकई मजेदार है. जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. अगर आपने अब तक ये ट्रेलर नहीं देखा है तो यहां देख लें.

20 मई को होगी रिलीज

वहीं इस सीरीज के लिए बेसब्र दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि 20 मई को ये सीरीज रिलीज होने जा रही है. अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज आप देख सकेंगे. इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता तो इस सीरीज के बड़े चेहरे हैं ही इनके अलावा रघुवीर यादव, चंदन रॉय जैसे कलाकार भी खूब हंसी ठिठोली करते हुए नजर आएंगे. यानि पंचायत फिर जमने वाली है तो आप अपनी कुर्सी की पेटी कसकर बांध लीजिए.

फिल्म भी कर चुके हैं जीतेंद्र कुमार

पंचायत फेम जीतेंद्र कुमार फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आए थे. समलैंगिक रिश्तों पर आधारित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments