
बिलासपुर । शासकीय ई.राघवेंद्रराव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कौशल आधारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत जैव प्रौद्योगिकी विभाग के छात्र- छात्राओं ने जैव खाद व जैवकीटनाशी निर्माण किया हैं । छात्र-छात्राओं ने यह कार्य जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कश्यप के मार्गदर्शन में किया। डॉ. कश्यप ने छात्र छात्राओं को भविष्य में जैव खाद एवं जैव कीटनाशी से संबंधित स्व रोजगार शुरू करने की संपूर्ण प्रक्रिया से भी अवगत कराया । उक्त पाठ्यक्रम में महाविद्यालय के सभी समूहों से 50 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस. आर.कमलेश ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी व भविष्य में स्वरोजगार के माध्यम से अन्य युवाओं को रोजगार देने प्रोत्साहित किया।