
surajpur news . सीएम भूपेश बघेल के दौरे का तीसरा दिन आज। प्रेमनगर विधान सभा Premnagar Legislative Assembly के दौरे पर रहेंगे प्रदेश के मुखिया। भटगांव में सुबह 11 बजे मीडिया से रूबरू होने के बाद ग्राम नवापारा कला,सुमेरपुर,रामनगर इलाके में लगाएंगे जनचौपाल। आज रात सूरजपुर मुख्यालय में करेंगे रात्रि विश्राम। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया और प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह साथ रहेंगे मौजूद।