
छत्तीसगढ़ राज्य chhattisgarh में कोरोना टीकाकरण corona vaccination का आंकड़ा चार करोड़ से पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक कुल चार करोड़ 9 हजार 491 डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 2.17 करोड़ को पहली डोज और 2.78 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही 4.66 लाख सतर्कता डोज के रूप लगे हैं।
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक की 86 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगे हैं। वहीं 15 वर्ष से 18 वर्ष के 50 प्रतिशत किशोरों को दोनों डोज का लाभ मिला है। इधर प्रदेश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के 45,661 बच्चों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य टीकाकरण विभाग के मुताबिक वैक्सीनेशन मेडिकाल कॉलेज के अलावा शहर के 25 सेंटरों मे संचालित है, इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटलों मे भी निरंतर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके टीम वैक्सीन सेंटर के अलावा घर घर जाकर कार्य कर रहे है।