
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel ने छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है। विगत दिनों सीएम भूपेश बघेल से मनरेगा महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। छ.ग. मनरेगा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ पिछले 12 अप्रैल से दंतेवाड़ा से रायपुर तक 390 कि.मी. कि दांडी यात्रा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डेलिगेशन टीम ने मुलाकात कर घोषणा पत्र के बिंदु का उललेख करते हुए मनरेगा कर्मचारियों के नियमितीकरण के वादे को पूर्ण करने का अनुरोध किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों के मांग को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद संघ उनकी बातों का सम्मान करते हुए जो दांडी यात्रा बुधवार को राजधानी प्रवेश करने का समय निर्धारित था उसे 30 अप्रैल को ही समापन कर दिया है। लेकिन इस संबंध में अब तक राज्य शासन की तरह से संघ को किसी भी प्रकार का पत्राचार नही मिला है जिसे देखते हुए महासंघ ने सर्वसम्मति से हडताल जारी रखने का निर्णय लिया हैं।