
राजधानी raipur news रायपुर समेत देशभर मे ईद eid बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई, मस्जिदों में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की, रायपुर के लाखेनगर ईदगाहभाटा मैदान में सीएम भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel ने भी नमाज अदाएगी में शिरकत की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं भी दी।
ईद के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भीषण गर्मी में 30 दिनों तक रोजा रखना आसान काम नहीं है ईद के दौरान रोजा रखने वालों ईद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी, उन्होंने एक साथ मिलकर तरक्की के रास्ते में चलने की कामना की सीएम भूपेश ने अक्षय तृतीया, माटी तिहार और परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी।