
नेपाल यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पब का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक पब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेता को घेरा है।
Reportedly Rahul Gandhi caught partying in Nepal reportedly with chinese ambassador, twitting on increasesd prices.
Some clarifying: He has gone to attend a friend's marriage #RaGa #pappu #RahulGandhi #CongressMukTBharat #BJP pic.twitter.com/odhKnwAZyh
— Dhruv Bhut 🇮🇳 (मोदी का परिवार ) (@idhruvbhut) May 3, 2022
नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। भीम उदास म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत रहे हैं। उनकी बेटी सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को काठमांडू पहुंचे थे। कल वे अपनी दोस्त की शादी में शरीक हुए थे। सुम्निमा की शादी निमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वह एक नाइटक्लब में कुछ लोगों के साथ पार्टी में शामिल हैं। राहुल के आसपास मौजूद लोग शराब पी रहे हैं।
यह वीडियो ऐसे समय वायरल हुआ है, जब कांग्रेस नेतृत्व के संकट को लेकर जूझ रही है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के व्यापक परिवर्तन की कार्ययोजना भी पेश की है। हालांकि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में लाने की योजना खटाई में पड़ गई है।