
छग प्रदेश साहू संघ sahu sangh के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बुढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम budhapara indoor stadium मे सम्पन्न हुआ।
समारोह मे रायपुर समेत प्रदेशभर से साहू समाज के पदाधिकारी शामिल हुए । रायपुर जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष हलधर साहु ने बताया रायपुर मे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर समाज के लोगो मे उत्साह का वातावरण है।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे । वही कार्यक्रम की गृहमंत्री ज़्यदत्त शिरसागर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साहु महासभा थे विशेष अतिथि गृह मंत्री ताम्राध्वज साहु, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, संसदीय सचिव शकुंतला साहु , कृपाराम साहू, सांसद अरुण साहू, चन्दूलाल साहू, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, समेत साहु समाज के अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहें।