Sunday, April 6, 2025
HomeChhattisgarh45 डिग्री की धूप , पैरों में जूते न हो तो कैसे...

45 डिग्री की धूप , पैरों में जूते न हो तो कैसे चलें, सकल जैन समाज द्वारा बच्चों को जूते वितरित

- Advertisement -

Raipur news इस वर्ष बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है। 45 डिग्री की धूप में डाबर पिघल रहा है ऐसे में यदि बच्चों के पैर में जूते न हो तो सड़क पर चलना सजा है। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने ऐसे बच्चों का स्कुलों में चयन कर जूते वितरित किए हैं।

समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि आदिश्वर जैन स्कूल के 47 बच्चों को उनके साईज़ के जूते दिए गए ।मूक बधिर शाला के 29 बच्चों को भी जूते वितरण किया गया । समिति के मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने कहा कि गर्मी में न पैर जले , न छाले पड़े , न नंगे पैर चलें आओ जूते पहन कर चलें योजना महावीर का शुभ संदेश जीयो और जीने दो का जीता जागता उदाहरण है।

मूक बधिर व अल्प बुद्धि के बच्चे जूते पहन कर प्रसन्न हैं । बच्चों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया । सकल जैन समाज द्वारा प्रथम चरण में 550 जूतों का वितरण किया गया है । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि पुनः स्कूल प्रारंभ होने पर जुलाई माह में पुनः जूते वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा ।

मुख्य सलाहकार कमल भंसाली व निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि विभिन्न जैन धर्मस्थलों में गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जावेगा तथा आवश्यकता अनुसार दिव्यांग बहरे बच्चों युवाओं व बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र का वितरण किया जावेगा ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी व आभार प्रभारी महामंत्री महावीर कोचर ने प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments