Saturday, April 19, 2025
HomeChhattisgarhजन औषधि केंद्र व धनवंतरी जेनेरिक केंद्र का बेहतरीन संचालन,सस्ती जेनेरिक दवाओं...

जन औषधि केंद्र व धनवंतरी जेनेरिक केंद्र का बेहतरीन संचालन,सस्ती जेनेरिक दवाओं से मरीजों को राहत

- Advertisement -

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना का क्रियान्वन बेहतर ढंग से संचालित कर रही है। इन दोनो योजना से कम कीमत पर सभी वर्गों को आसानी से दवा मिल रही है।

पूर्व मे दवाओं की बढ़ी कीमतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। आम जनता का अस्पताल का बिल और दवाओं की कीमत से घर का बजट बिगाड़ गया था। आंकड़े बताते हैं कि देश में प्रत्येक वर्ष करीब तीन फीसद परिवार बीमारी के बाद महंगे इलाज के कारण गरीबी रेखा के नीचे आ जाते हैं। ऐसे में सरकार की आयुष्मान भारत योजना से नि:शुल्क इलाज और जनऔषधि केंद्र व धनवंतरी जेनेरिक केन्द्रो के माध्यम से सस्ती जेनेरिक दवाओं का मिलना मरीजों के लिए राहत की बात है। जन औषधि केंद्रों में मरीजों को 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दवाईयां मुहैया करवाई जाती हैं। वही श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है।

वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनुसार जन औषधि केंद्रों में दवाओं की सप्लाई बेहतरीन ढंग से सप्लाई हो रही है। हालांकि जरूरी दवाओं को स्टॉक करने देवपुरी में डिपो की स्थापना की गई है, देवपुरी में डिपो से दवा केंद्रों तक पहुंच रही है। बहरहाल जन औषधि केंद्रों में डायबिटीज, बीपी, दर्द निवारक, एंटी बायोटिक, एंटी एलर्जिक, लिवर, हार्ट, मल्टी विटामिन, नेजल व आई ड्राप जैसी दवाइयों का स्टॉक पर्याप्त है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments