
यूपी की निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद का सोमवार को राजधानी रायपुर आगमन हुआ। राज्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर पार्टी द्वारा उनका भव्य स्वागत करते टिकरापारा, साहू भवन में सम्मानित कर निषाद को मजबूती के साथ विस्तार करने सम्मेलन सभा का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से छत्तीसगढ़ प्रदेश में पार्टी स्थापित करने पर चर्चा करने के साथ लोगों को अधिकाधिक संख्या में निषाद पार्टी मे जोड़ने की अपील की। बता दे डॉ. संजय कुमार निषाद हाल ही मे उ.प्र. में ऐतिहासिक जीत हासिल कर यूपी सरकार में उन्हे कैबिनेट मंत्री के रूप में मत्स्य विभाग का पदभार से शामिल किया है।