
छत्तीसगढ़ chhattisgarh योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर raipur में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद स्मारक में कार्यक्रम का किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय विधयाक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, सभा पति प्रमोद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया है। वही 26 अप्रैल को पं. यूनिवर्सिटी मैदान मे सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक 1000 योग साधकों द्वारा सूर्य नमस्कार और विशेष योगाभ्यास किए जाएंगे। 27 अप्रैल को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम समारोह समापन किया जाएगा।