
बॉलीवुड bollywppd के मशहूर और दिग्गज अभिनेता मनोज पहवा की वेब सीरीज web series होम शांति om shanti का ट्रेलर रिलीज trailer out हो गया है। उनकी यह वेब सीरीज काफी समय से सुर्खियों में थी। होम शांति में मनोज पहवा के साथ बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में होगीं। इनके अलावा अभिनेत्री चकोरी द्विवेदी और अभिनेता पूजन छाबड़ा भी नजर आएंगे।
यह इन दोनों का एक्टिंग डेब्यू है। मनोज पहवा की वेब सीरीज होम शांति ओटीटी प्लेटफॉर्म ott platform डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ऐसे में इसके ट्रेलर को डिज्नी प्लस होटस्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया है। वेब सीरीज होम शांति के ट्रेलर में देहरादून के रहने वाले एक मिडिल क्लास जोशी परिवार की कहानी को दिखाया गया है। जिसके पास अपने नए घर को लेकर ढेर सारी सपने हैं।
View this post on Instagram
वहीं वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा जोशी परिवार के पहली बार घर के मालिक बनने के लंबे-लंबे सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है। साथ ही यह भी दिखाया है कि एक मिडल क्लास फैमिली को अपना घर बनाने के लिए कैसे-कैसे परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वेब सीरीज होम शांति का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है। यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
होम शांति के निर्देशन आकांक्षा दुआ ने किया है। जबकि इस सीरीज को अक्षय अस्थाना, आकांक्षा दुआ, निधि बिष्ट, मयंक पांडे, निखिल सचान और सौरभ खन्ना ने लिखा है।