
chhattisgarh news प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से सभी लोग हलाकान हैं। चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से बचने के लिए हर कोई प्लान बनाने में लगा हुआ है। अपने-अपने तरीके से लोग गर्मी से बचने के लिए जतन कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के CM BHUPESH BHAGEL भूपेश बघेल ने ग्रीष्म लहर से नागरिकों को बचाने के लिए प्रयास करने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएम भूपेश CM BHUPESH BHAGEL ने स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाएं, ताकि लोगों को गर्मी में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघले CM BHUPESH BHAGEL ने ट्वीट कर लिखा, ” मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की गयी है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को ग्रीष्म लहर से नागरिकों को बचाने हेतु प्रयास करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।