National

Lok Sabha Chunav 2024: ‘वन ईयर, वन पीएम फॉर्मूला..’ क्या है पीएम मोदी के इस तंज के मायने

PM Modi One Year One PM Formula Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम वाले फॉर्मूले का जिक्र करते ही विपक्ष की दुखदी रग पर हाथ रख दिया. साथ ही विपक्ष के सीक्रेट फॉर्मूले को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया. पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर नया हमला किया है. गठबंधन का नेता तय ना होने को लेकर पीएम ने तंज कसा और हर साल नया पीएम बनाने की प्लानिंग का आरोप लगाया. मोदी ने ऐसा क्यों कहा? प्रधानमंत्री के इस बयान के मायने क्या हैं और मोदी के इस बाउंसर का सामना विरोधी कैसे करेंगे, इसे लेकर भी अब हलचल बढ़ गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दावे के पीछे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की रैली से ये मुद्दा उठाकर विपक्षी दलों को निशाने पर जरूर ले लिया. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से चंद घंटे पहले पीएम ने नया टॉपिक सामने रखा और विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी. मोदी के इस दावे के पीछे की सबसे बड़ी वजह है विपक्ष की ओर से कोई चेहरा घोषित ना किया जाना. इसके अलावा एक वजह विपक्षी दलों की आपसी खींचतान भी है, क्योंकि सभी पार्टियों की अपनी हसरतें हैं और पीएम बनने की चाहत हर किसी के दिल में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button