Chhattisgarh

CG NEWS : सीएम साय ने बस हादसे में घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने बस हादसे में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है। X पोस्ट में सीएम ने लिखा, फरसपाल से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे CRPF जवानों की बस के डिलमिली, तोकापाल में दुर्घटनाग्रस्त होने से दस जवानों के घायल होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई। घायल सभी जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं, सभी खतरे से बाहर हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

बता दें कि बस्तर जिले में जवानों से भरी बस पलट गई। हादसे में करीब 12 जवान घायल हुए हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज तोकापाल के अस्पताल में किया गया। हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ये मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जवान हैं, जिनकी दंतेवाड़ा में चुनाव ड्यूटी लगी थी। रविवार को सभी बस से दंतेवाड़ा से गरियाबंद जा रहे थे। इसी बीच डिलमिली गांव के पास बस के आगे एक बैल आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में बस सड़क से नीचे उतर गई और बेकाबू होकर पलट गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button