Saturday, April 19, 2025
HomeBusiness7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक के बाद HRA...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक के बाद HRA की बारी, 12600 रुपये का होगा फायदा

- Advertisement -

HRA Calculation: केंद्र सरकार की तरफ से लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 50% कर द‍िया गया है. सरकार ने इसको लेकर मार्च के पहले हफ्ते में ऐलान क‍िया था. देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए इसे 1 जनवरी, 2024 से लागू कर द‍िया गया है. न‍ियमानुसार जब डीए 50% हो जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और कुछ भत्‍तों में भी बदलाव होता है. डीए बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचार‍ियों को दूसरे भत्तों में भी बदलाव का इंतजार है.

डीओपीटी (DoPT) की तरफ से पहले ही भत्तों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. इसे इसी महीने डीए में बढ़ोतरी के बाद संशोधित किया जाएगा. हालांकि, एचआरए (HRA) में बदलाव को लेकर अभी क‍िसी तरह का आदेश नहीं आया है. अब सवाल यह है क‍ि क्या केंद्र सरकार एचआरए में बदलाव की अलग से जानकारी देगी. क्योंकि डीए 50% पर पहुंच गया है? ऐसे में HRA में कितनी बढ़ोतरी होगी? यह बड़ा सवाल है. आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब-

डीए 50% होने पर एचआरए में बदलाव तय
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए के 50% पर पहुंचने पर एचआरए में बदलाव तय है. लेक‍िन आपको यह पता होना जरूरी है क‍ि डीए में बदलाव से केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए पर असर शहर की कैटेगरी के ह‍िसाब से पड़ता है. यह शहर वह होता है जहां पर कर्मचारी और उसका पर‍िवार रह रहा है. एचआरए की कैलकुलेशन के ल‍िए शहरों को कुछ चीजों के आधार पर एक्स, वाई और जेड कैटेगरी में बांटा गया है. 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 1 जुलाई, 2017 से एचआरए को कैटेगरी X, Y और Z शहर के ल‍िए बेस‍िक सैलरी का क्रमशः 24%, 16% और 8% तक बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments