Tuesday, April 1, 2025
HomeBusinessIncome Tax की रडार पर HRA क्‍लेम करने वाले, आयकर व‍िभाग को...

Income Tax की रडार पर HRA क्‍लेम करने वाले, आयकर व‍िभाग को ऐसे लग रही करोड़ों की चपत

- Advertisement -

HRA Fraud: अगर आप भी हर साल इनकम टैक्स पे करते हैं और एचआरए (HRA) का भी दावा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. प‍िछले कुछ सालों में इनकम टैक्‍स चोरी करने वाले आयकर व‍िभाग के रडार पर हैं. अब व‍िभाग की तरफ से दावा क‍िया गया है क‍ि कुछ लोगों ने गलत तरीके से हाउस रेंट अलाउंस (HRA) पर टैक्‍स कटौती का दावा किया है. इन लोगों की तरफ से परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) का गलत इस्तेमाल क‍िया गया है. आसान शब्‍दों में ये लोग क‍िसी प्रकार का क‍िराया द‍िये ब‍िना ही क‍िराये भत्‍ते का फायदा ले रहे हैं. विभाग की नजर में ऐसे 8000-10000 मामले आए हैं. इन लोगों ने 10 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा क‍िराये का दावा किया था.

जानकारी में इस तरह की धोखाधड़ी का मामला तब आया, जब विभाग को एक व्यक्ति की तरफ से द‍िखाई गई एक करोड़ रुपये की किराये की रसीदें फर्जी लगीं. जिस शख्‍स के पैन (PAN) पर ‘किराये से होने वाली आमदनी’ दिखाई गई थी, उसने पूछताछ में ऐसी क‍िसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. जांच में यह भी सामने आया क‍ि उस व्यक्ति को इतना किराया नहीं मिलता था, जितना उसके नाम पर दिखाया जा रहा था. इस मामला के सामने आने के बाद इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ने गहराई से जांच की. जांच में पता चला क‍ि कुछ सैलरीड क्‍लॉस एम्‍पलायर से टैक्‍स कटौती का दावा करने के लिए PAN का गलत इस्‍तेमाल कर रहे थे. इतना ही नहीं, अधिकारियों की नजर में ऐसे भी मामले आए हैं, जहां कुछ कंपनी कर्मचारियों ने टैक्‍स कटौती का दावा करने के लिए एक ही PAN का यूज किया है.

गलत तरीके से टैक्‍स कटौती का दावा

इनकम टैक्स अधिकारी का कहना है क‍ि व‍िभाग की तरफ से ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है जिन्होंने गलत तरीके से टैक्‍स कटौती का दावा क‍िया है. ऐसे लोगों का पता लगाकर उनसे टैक्‍स की वसूली की जाएगी. हालांक‍ि अभी यह साफ नहीं हो पाया है क‍ि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का व‍िभाग का प्‍लान है या नहीं. यह मामला पैन से जुड़े गलत इस्‍तेमाल का है. इस तरह के मामलों में पैन होल्‍डर को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. ध्‍यान देने वाली बात यह भी है क‍ि फ‍िलहाल टीडीएस (TDS) 50,000 रुपये से ज्‍यादा के मंथली क‍िराये पर या 6 लाख से ज्‍यादा के सालाना भुगतान पर लागू होता है. ऐसे में बहुत से कर्मचारी एचआरए पर टैक्‍स के भुगतान से बचने के लिए गलत PAN यूज करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments