
धमतरी। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के महानदी से सटे गांवों में रेत का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों पर कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में 3 जेसीबी, 6 ट्रैक्टर और 3 हाईवा जब्त किया गया है। साथ ही रेत के अवैध भंडारण पर भी चालानी कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार ने ये कार्रवाई अरौद, सरगी और मेघा गांव में की। जिले में महानदी से रेत का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण लंबे समय से चल रहा है। अवैध खनन पर जिला प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई भी करता है, लेकिन इसके बावजूद रेत माफिया लगातार खनन में लगे हैं। भाजपा सरकार ने रेत खनन पर नकेल कसने अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे।
कुरूद सब डिवीजन में रेत के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर नियंत्रण के लिए एसडीएम ने नायब तहसीलदार ज्योति सिंह को गौण खनिज प्रभारी नियुक्त किया है। नायब तहसीलदार ज्योति सिंह अरौद, मेघा और सरगी पहुंचीं, जहां धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण जारी था। उन्होंने बताया कि सरगी के महानदी घाट से 5 ट्रैक्टर, 1 हाईवा और 1 जेसीबी जब्त हुई है। मेघा के महानदी घाट से 1 जेसीबी, 2 हाईवा और अरौद से 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर और 1 हाईवा जब्त किया गया है। अरौद में अवैध रूप से 15 ट्रॉली रेत का भंडारण और मेघा में 30 हाईवा रेत का अवैध तरीके से भंडारण किया गया था, जिस पर चालानी कार्रवाई की गई है।