
मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में लिया जाता है, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर लाखों दिल जीते हैं. इन दिनों वो ‘फैमिली मैन 3’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी अगली फिल्म ‘भैय्या जी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. पिक्चर के फर्स्ट लुक के बाद फैन्स इस फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. अब इस फिल्म का दमदार टीज़र भी रिलीज हो चुका है. टीज़र में मनोज बाजपेयी धमाकेदार एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं.
‘भैय्या जी’ की कहानी बिहार के सीतामढी पर बेस्ड है, जो 2014 की बताई जा रही है. टीज़र के ओपनिंग सीन में देखा जा सकता है कि मनोज बाजपेयी जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए हैं. भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा है.
View this post on Instagram