Monday, March 31, 2025
HomeBusinessBenefits For Employees: लोकसभा चुनाव ने भर दीं कर्मचारियों-पेंशनर्स की झोलियां, जानिए...

Benefits For Employees: लोकसभा चुनाव ने भर दीं कर्मचारियों-पेंशनर्स की झोलियां, जानिए क्या-क्या फायदा मिला

- Advertisement -

Salary and DA Hike: लोकसभा एक ऐलान शनिवार को किसी भी वक्त हो सकता है. इस आम चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी जुट गई है. केंद्र और राज्य सरकारों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने के धड़ाधड़ लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान किया है. इनमें सैलरी हाइक (Salary Hike) से लेकर डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की सुनवाई के लिए समिति का गठन जैसे कई फैसले शामिल हैं. आइए समझ लेते हैं कि अब तक कैसे-कैसे कर्मचारियों और पेंशनर्स को कितना लाभ हो चुका है.

एलआईसी और बैंक कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी 

केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से जारी सैलरी हाइक का फैसला mahashivratri के दिन ले लिया था. पब्लिक सेक्टर बैंकों के लगभग 8.5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन बढ़ोतरी की सौगात मिली है. इस फैसले के तहत कर्मचारियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ेगी और यह फैसला नवंबर, 2022 से लागू माना जाएगा. इसलिए कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा. इसके बाद सरकार ने जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के कर्मचारियों की सैलरी भी 17 फीसदी बढ़ाई है. यह फैसला 1 अगस्त, 2022 से लागू माना जाएगा. इससे एलआईसी के करीब 1 लाख कर्मचारियों और लगभग 30 हजार पेंशनर्स को राहत मिलेगी. एलआईसी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योगदान को भी 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है. इससे उन 24 हजार कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा, जिन्होंने 1 अप्रैल 2010 के पास ज्वाइन किया है.

कई राज्यों ने दिया डीए का तोहफा 

केंद्र सरकार ने अन्य सभी कर्मचारियों को होली के तोहफे एक तौर पर बढ़े हुए डीए का तोहफा भी दिया था. इसके बाद कई सारे राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 4 फीसदी बढ़ा दिया. डीए में इजाफा करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, असम, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और उत्तराखंड शामिल हैं. सभी राज्यों में लगभग 4 फीसदी डीए बढ़ाया गया है. इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने वाला है. इस फैसले से कर्मचारियों को न सिर्फ बढ़ी हुई वेतन मिलेगी बल्कि एरियर का लाभ भी होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments