
Paytm Last Day Today: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के बाद आज पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) की डेडलाइन खत्म हो रही है. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की अधिकांश सर्विसेस, पेटीएम फास्टैग नहीं चल पाएंगे. आरबीआई की डेडलाइन खत्म होने पर पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विसेस जारी रहेगी और कौन-कौन से बंद होने वाली है इसके लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों के मन में अब भी संशय है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम ऐप बंद हो जाएंगे. लोगों के मन में सवाल है कि वो आज के बाद से पेटीएम मनी , पेटीएम वॉलेट आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे की नहीं…पेटीएम को लेकर आपके हर सवाल का जवाब यहां चेक करें.
also read : IPL 2024: एमएस धोनी इस बार खेलेंगे आखिरी आईपीएल? दिग्गज से मिला बड़ा इशारा
15 मार्च के बाद पेटीएम की कौन-सी सर्विस चालू रहेगी
आपको बता दें कि आरबीआई की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई है. यानी Paytm ऐप चलता रहेगा. 15 मार्च के बाद पेटीएम ऐप पर कोई असर नही पड़ेगा. आरबीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है.