
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आसलपुर-जोबनेर रेलवे स्टेशन में मंगलवार, 12 मार्च 2024 से ट्रेन नंबर 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ निरंतर क्षेत्रवासियों की सुविधाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप उनसे किए हुए वादे निभा रहे हैं। ट्रेन के ठहराव से यात्रियों की राह सुगम, सरल होगी। वाणिज्य एवं उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के नागरिकों का आवागमन आसान होगा तथा उनके दैनिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। इस सार्थक प्रयास हेतु क्षेत्रवासियों ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी का धन्यवाद किया और कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।