
Raipur news : न्यू राजेंद्र थाने क्षेत्र के द्रोणाचार्य स्कूल चौक के पास सुनील सुंदरानी परिवार की रजिस्ट्री वाली जमीन है लेकिन पार्षद आकाशदीप शर्मा और भाजपा नेता सचिन मेघानी के संरक्षण में उस जमीन पर यादव परिवार ने मकान बना रहे है एसडीएम और तहसील आफिस से सभी कुछ पक्ष में होने के बाद भी सुंदरानी परिवार कब्ज़ा हटवाने के लिए न्यू राजेंद्र थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस राजनैतिक संरक्षण के चलते कब्जा हटाने में असमर्थ है।
also read : CG CRIME NEWS : शादी की शहनाई के बाद परिवार में छाया मातम, युवक ने उठाया ये बड़ा कदम
राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग का काफी रौब और खौफ है कई पुलिस कर्मि छोटे मोटे गुंडों के हेकड़ी निकालने के जाने जाते है लेकिन जैसे ही किसी बड़े या राजनैतिक संरक्षण प्राप्त गुंडों का मामला है पुलिस भी वहां बेबस नजर आती है इसका सीधा उदाहरण अब न्यू राजेंद्र थाने की देखने को मिल रही है जहाँ सुनील और संतोष सुंदरानी अपनी ही जमीन पर मकान बनते देख रहे है क़ानूनी लड़ाई जीतने के बाद भी वे अपने जमीन पर कब्जा हटाने के लिए ;न्यू राजेंद्र थाने का चक्कर लगा रहे है इस मामले में सुनील सुंदरानी का कहना है की पार्षद और भाजपा नेता का संरक्षण मिल रहा है टीआई भी अतिरिक्त बल नहीं होने का हवाला देकर कार्य वाही नहीं कर पा रही है।