
रायपुर। raipur नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे Municipal Corporation Raipur Chairman Pramod Dubey बैरन बाजार baryon bajar स्थित एसबीआई जोनल कार्यालय sbi zonal office के पास 18 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया। वार्ड वासी लंबे समय से एसबीआई जोनल ऑफिस के पास धूल धकड़, गंदगी, प्रदूषण से परेशान थे, वार्ड वासियों की समस्याओ को ध्यान मे रखते सभापति प्रमोद डूबे, जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में एसबीआई जोनल कार्यालय रोड से पेवर एवं सौंदर्यीकरण हेतु 18 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से प्रमोद दुबे वार्डवासियों के साथ मिलकर श्रीफल व कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्य शुरू किया।
इस मौक़े पर वार्ड वासियों ने सभापति प्रमोद दुबे आभार व्यक्त करते स्वागत किया। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व शहर जिला उपाध्यक्ष बाकर अब्बास, तरुलेस परिहार, अमित नायडू समेत बड़ी संख्या मे वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।