Monday, March 31, 2025
HomeUncategorizedCG NEWS : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘स्वागत समारोह...

CG NEWS : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘स्वागत समारोह में शामिल हुए ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन होरा, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दी गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

- Advertisement -

 

रायपुर। CG NEWS : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी अतिथियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी समारोह में शामिल हुए, श्री होरा ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री साय, अन्य मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा भी मौजूद रहे।

वहीं समारोह में छत्तीसगढ़ के नए खुफिया विभाग के चीफ आईपीएस अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।स्वागत समारोह में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रायपुर सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, अमितेष शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सेना के प्रमुख अधिकारी सराहनीय सेवाओं के लिए पदक प्राप्त पुलिस के अधिकारी, पद्मश्री से सम्मानित व्यक्ति, राज्य वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चे, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सामारोह में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, विशेष पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के सदस्य नीलम चंद सांखला, प्रमुख सचिव निहारिका बारीक, सचिव शहला निगार, छत्तीसगढ़ रेड क्रॉस सोसायटी के सीईओ एम. के. राउत, सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, रेडक्रॉस के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे। समारोह में पद्मश्री पुरस्कृत सर्वश्री डॉ. भारती बंधु, मदन चौहान, शमशाद बेगम, उषा बारले, अनुज शर्मा, शहीदों के परिजन, पुरस्कृत खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की बहनें सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान पर ग्रामोद्योग विभाग, द्वितीय स्थान पर जेल विभाग और तृतीय स्थान पर समाज कल्याण विभाग की झांकी रही। राज्यपाल हरिचंदन ने इन विभागों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments