
raipur दिशा स्कूल आफ रायपुर disha school of raipur द्वारा 2 दिवसीय कराते इंटर स्कूल inter school competition कराते karate प्रतियोगिता में का आयोजन दिशा स्कूल राम नगर कोटा रायपुर में किया गया। यह प्रतियोगिता 9 से 10 अप्रैल शनिवार और रविवार को की गई। जिसमे हर्षा कराते एकेडमी इंडोर स्टेडियम रायपुर के 17 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 07 गोल्ड 3 सिल्वर 7 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
गोल्ड मेडलिस्ट का नाम उत्कर्ष देवांगन।
पीयूष पवार
मन्तशा खान
देवरथ नेताम
ओमकार जलछत्री
नियाल देवांगन
ईवा नेवेंद्र
इनकी कोच हर्षा साहू harsha sahu ने बताया कि कोरोना के कारण 2 सालो से कोई प्रतियोगिता नही हुई थी। तो इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बडचड कर हिस्सा लिया और अपना आकलन कर आगामी प्रतियोगिता में अपना बेस्ट देने की बात कही हर्षा कराते अकादमी 8 खिलाड़ी 29 अप्रैल को गुजरात में होने वाले जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।