
Ayodhya Ram Mandir Live in Hindi: सदियों के इंतजार के बाद शुभ घड़ी नजदीक आ ही गई. दुनिया भर में फैले करोड़ों राम भक्त अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में अपने प्रभु के दर्शन कर सकेंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद 23 जनवरी को मंदिर को लोगों के लिए खोला जाएगा और हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर सकेगा. अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशभर का माहौल भक्तिमय हो गया है. सिर्फ श्रीराम मंदिर को ही नहीं, पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भक्तों का हर्ष और उल्लास देखते ही बन रहा है .
Ram Mandir Cyber Attack: साइबर अटैक का खतरा
कल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके मद्देनजर यूपी सरकार अलर्ट है. आशंका जताई गई है कि इस दौरान साइबर अटैक का खतरा बना हुआ है. निर्देश दिए गए हैं अगले 3 दिन तक यूपी सरकार की वेबसाइट को अपडेट नहीं किया जाएगा. यानी कोई सुधार या एडिशन नहीं होगा .
Ram Mandir Cyber Attack: साइबर अटैक का खतरा
कल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके मद्देनजर यूपी सरकार अलर्ट है. आशंका जताई गई है कि इस दौरान साइबर अटैक का खतरा बना हुआ है. निर्देश दिए गए हैं अगले 3 दिन तक यूपी सरकार की वेबसाइट को अपडेट नहीं किया जाएगा. यानी कोई सुधार या एडिशन नहीं होगा.