
raipur news . हर साल की तरह इस साल भी डॉक्टर बाबा अंबेडकर साहेब Dr. Baba Ambedkar Saheb की 131 वी जयंती अवसर पर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति आम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब आम्बेडकर Dr. Baba Ambedkar Saheb की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। वही कार्यक्रम के अध्यक्षता बी एस जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा करेंगे। समिति द्वारा 10 अप्रैल से 14 अप्रैल के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
पत्रकारवार्ता में भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने बताया की इस 5 दिवसीय कार्यक्रम मे 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतराव फुले जयंती पर वृन्दावन हाल मे विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 12 अप्रैल बौद्ध महिला सम्मेलन का आयोजन शहीद समारक भवन आयोजित किया गया है, वही 13 अप्रैल को युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन गुरुघासी दास संग्रहलय मे आयोजित किया गया है।