
Bhent-Mulakat With Youth : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम में हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश संभाग के पांचो जिलों से आए युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत कर रहें हैं।
LIVE: “भेंट-मुलाकात – युवाओं के साथ” कार्यक्रम (इंडोर स्टेडियम, रायपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/SqD4vpmfaY
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 23, 2023