
छत्तीसगढ़ में आज दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के कुछ क्षेत्रों में अति भारी वर्षा संभावित है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा नारायणपुर जिले में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले के कुछ क्षेत्रों में भी भारी वर्षा की चेतावनी है और यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों के अलावा रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। मौसम वैज्ञानी संजय बैरागी का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के भी आसार है.