
Raipur : शतक और अर्धशतक अभी तक यह शब्द से क्रिकेट में सुनने को मिलता था लेकिन अब यह शब्द सब्जियों में कॉमन हो चुका है । दरअसल इन दिनों सब्जियों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं स्थिति यह है कि कई सब्जियों के दाम शतक लगा चुके हैं तो कुछ के दाम अर्धशतक तक पहुंच चुके हैं।
मतलब यह कि कई सब्जियों के दाम ₹100 किलो या उससे अधिक हो गए हैं तो वहीं कुछ सब्जियों के दाम 50 या उससे अधिक हो गए हैं । सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी लोगो को महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है। खराब मौसम के चलते लगातार सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है जिसके कारण सब्जियों की आवक बेहद कम हो गई है। आवक कम होने डिमांड अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं अभी तक सिर्फ टमाटर ही ₹100 किलो सुपर बिक रहा था लेकिन अब शिमला मिर्च, हरी मिर्चस धनिया पत्ती, बींस, बरबटी यह सब्जियों के दाम भी लगभग ₹100 किलो पहुंच गए हैं । इसके अलावा कई और सब्जियों के दाम ₹50 से अधिक हो गए हैं।
सब्जियों के दाम अधिक होने का असर यह हो रहा है कि सब्जी लेने महिलाओं के बजाए पुरुष बाहर निकल रहे हैं ताकि वह अपने बजट के हिसाब से सब्जी की खरीदी कर सके ।जानकारी के मुताबिक धोक सब्जी मंडी में ही इस वक्त सब्जियों के दाम ऊंचे होते जा रहे हैं । बुधवार को प्रदेश की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी में ही टमाटर 120 रुपए किलो हो गया । सब्जी विक्रेता और कमीशन एजेंट के मुताबिक लोकल सब्जियां नहीं के बराबर आ रही है साथ ही बाहर से जो सब्जी आ रही है वह काफी खराब हो रही है । आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं।
VEGETABLE PRICE HIKE
सब्जियों को स्टॉक करके नहीं रखा जा सकता है इसलिए इसमें कालाबाजारी की बात तो हो ही नहीं सकती, लेकिन जिस तेजी से दाम बढ़ रहे हैं महंगाई की मार लोगों पर पड़ रही है उसका कहीं ना कहीं असर आने वाले चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है । ऐसे में देखना होगा कि अब सब्जियों के दामों को कम कराने के लिए सरकारें क्या कदम उठा सकती हैं.