
Amit Shah in Bhilai केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 22 जून को छत्तीसगढ़ पहुंच गए है। वे दोपहर 12ः45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना हो गए। वहां भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया।
जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पद्मश्री उषा बारले के घर रवाना हो गए। वहां उन्होंने उषा बारले के परिवार से मुलाकात कर भिलाई में जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे।
भिलाई में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री भिलाई के लिए रवाना हो चुके हैं और यहां वे जयंती स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। भिलाई प्रवास के दौरान अमित शाह पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे और इसके बाद वो मुलाकात के बाद बालाघाट के लिए होंगे रवाना।