
बिलासपुर। bilaspur news बिलासपुर शहर का तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है लगातार शहर में कहीं ना कहीं से आग की घटनाओं के बारे में सुनाई दे रहे हैं । इसी बीच शहर के वेयरहाउस मोड़ पर at warehouse turn चलते चलते एक एक्टिवा fire in scooty activa में अचानक आग लग गई।
आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया। हालांकि मौके पर हर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची थी। लेकिन उसके पहले ही आसपास के लोगों ने एक्टिवा पर बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझा दी। इसमें किसी के झुलसने की जानकारी नहीं है।