
New Parliament Inauguration Ceremony: आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है. आज इतिहास रचा जाएगा. आज देश को नई संसद मिलेगी. आज देश को नया संसद भवन मिलेगा. पीएम मोदी भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए संसद भवन पहुंच जाएंग. पीएम मोदी सवा 7 बजे संसद परिसर पहुंच जाएंगे.
https://twitter.com/narendramodi/status/1662721648305508353
सुबह साढ़े 7 बजे से 8: 30 तक हवन और पूजा होगी. इसके बाद नए संसद भवन में उस ऐतिहासिक और धार्मिक सेंगोल को भी स्थापित किया जाएगा जो अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तातंरण के प्रतीक के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू को सौंपा गया था. नए भवन के इस उद्घाटन मौके पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया है. नया भवन पुराने संसद भवन परिसर में ही बनाया गया है.