Monday, March 31, 2025
HomeLifestyleSkin Care Tips: चेहरे के दाग धब्बो से है परेशान तो घर पर...

Skin Care Tips: चेहरे के दाग धब्बो से है परेशान तो घर पर बनाये ये आसान कॉफ़ी का पेस्ट, स्किन करेगी ग्लो

- Advertisement -

Skin Care Tips: तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन दिनों लोग त्वचा संबंधी कई समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। हमारी लाइफस्टाइल का न सिर्फ हमारी सेहत, बल्कि हमारी त्वचा पर भी गहरा असर पड़ता है। कई वजह है कि खानपान में लापरवाही की वजह से अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। कील-मुहांसे, एक्ने, ओपन पोर्स आदि हमारी खूबसूरती को कम करने लगते हैं। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करती है। इसके अलावा कॉफी के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। तो अगर आप भी निखरी और बेदाग त्वचा चाहते हैं, तो इन तीन तरीकों से कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉफी और बेसन फेस पैक

सामग्री

  • 3 चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक चम्मच बेसन
  • 3 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल

ऐसे बनाएं फेस पैक-

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
  • कॉफी और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर और बेसन लें।
  • अब इसमें शहद और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।
  • बाद में सादे पानी से मुंह साफ कर लें।

कॉफी और हल्दी फेस पैक

सामग्री

  • एक चम्मच कॉफी पाउडर
  • डेढ़ चम्मच कच्चा दूध
  • चुटकीभर हल्दी

फेस पैक बनाने का तरीका

  • कॉफी और हल्दी का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर में कच्चा दूध मिलाएं।
  • अब इसमें चुटकीभर हल्दी डालें और अच्छे से मिस्क करें।
  • बस तैयार है ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी और हल्दी का फेस पैक।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 0 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

कॉफी और नींबू फेस पैक

सामग्री

  • एक चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक चम्मच नींबू का रस

ऐसे बनाएं फेस पैक

  • दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए कॉफी और नींबू का फेस पैक बढ़िया रहेगा।
  • इसे बनाने के लिए नींबू के रस और कॉफी पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • अब इस पैक को चेहरे और गर्दन में लगाकर 15 से 20 मिनट सूखने दें।
  • अब ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments