
श्रीमद् भागवत Shrimad Bhagwat कथा रसोत्सव का आयोजन रायपुर भागवत कथा परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम टिकरापारा रोड स्थित पुजारी पार्क Pujari Park at Tikrapara Road में 07 से 13 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भागवत कथा परिवार के प्रमुख अमिताभ अग्रवाल Amitabh Agarwal ने बताया कि भागवत कथा मे श्री धाम वृंदावन से पधारे 108 विद्वानों द्वारा भागवत कथा का मूल पाठ किया जाएगा। जिसमें 108 जजमान पूरे भारत से सम्मिलित होंगे।

श्रीमद् भागवत Shrimad Bhagwat कथा पहले दिन 108 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नरेश्वर मंदिर से पुजारी पार्क के लिए प्रस्थान करेगी। वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ खोया है। ऐसे में नगर की सुख, शांति, समृद्धि, जनकल्याण और विश्व कल्याण की भावना से श्रीमद् भगवत Shrimad Bhagwat कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर बैठक व्यवस्था के डोम विशाल डोम बनाया गया है।