Friday, April 4, 2025
HomeUncategorizedBANK HOLIDAY : मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे सूची

BANK HOLIDAY : मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे सूची

- Advertisement -

अप्रैल का महीना समाप्त होने में कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है। इसके बाद मई का महीना शुरू हो जाएगा। छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक मई में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों की शुरुआत एक मई से ही हो रही है। मई के पहले दिन सोमवार को कई रीजनल त्योहार और मजदूर दिवस होने के कारण देश के अलग- अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

बता दें, आरबीआई की ओर से बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया जाता है। इसके मुतबाकि ही देश के अलग-अलग इलाकों में निजी और सरकारी बैंक बंद रहते हैं। मजदूर दिवस के अलावा बुद्ध पूर्णिमा, रविंद्रनाथ जयंती  के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहार भी इसी महीने में पड़ रहे हैं।

1 मई में इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

1 मई को मजदूर दिवस होने के साथ महाराष्ट्र डे भी है। इस वजह मुंबई के साथ बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद , इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक की छुट्टी होगी।5,9,16 और 22 मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

5 मई को बुद्ध पूर्णिमा है और इस मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती है और इस मौके पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। सिक्किम राज्य की स्थापना के अवसर पर राजधानी गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती  के चलते शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा।

शनिवार और रविवार की छुट्टी

इन छुट्टियों के अलावा 13 मई और 27 मई को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 7, 14,21 और 28 मई को रविवार होने के कारण देश में राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments