Sunday, April 27, 2025
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : बिल्डर की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे रहवासी, आवाजाही...

RAIPUR NEWS : बिल्डर की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे रहवासी, आवाजाही के रास्ते को लेकर दो कॉलोनियों में छिड़ा विवाद

- Advertisement -

RAIPUR NEWS : बिल्डर की मनमानी का खामियाजा शहर भर के विभिन्न कॉलोनीवासियों भुगत रहे है अब सचदेव बिल्डकॉन और वालफोर्ट  बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा सालासर ग्रीन्स सोसायटी और वाल्फोर्ट गार्डन कॉलोनी के रहवासी भुगत रहे है.

सरोना इलाके में स्थित सालासर ग्रीन्स सोसायटी और वाल्फोर्ट गार्डन कॉलोनी वासियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है क्योकि दोनों के आवाजाही के लिए एक ही सड़क है और सड़क सालासर ग्रीन्स सोसायटी से होकर गुजरती है उसके बाद वाल्फोर्ट गार्डन कॉलोनी आता है.  इस विवाद के बारे में सालासर ग्रीन्स के रहवासियों ने बताया की  रेरा कोर्ट ने वाल्फोर्ट गार्डन से जाने वाले मार्ग को अवैध बताया दिया है वे कई सालों से इसके लिए लड़ाई लड़ रहे थे उन्हें सफलता मिली है इसलिए वे घेरा बंदी कर रहे है.

वाल्फोर्ट गार्डन के रहवासियों की का कहना है की जिस वक़्त उन्होंने यहाँ पर प्लाट की खरीदी की थी उस समय उन्हें इसी रास्ते से आवाजाही में अड़चने आएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी  लेकिन अब ये रास्ता बंद किया जा रहा है, ऐसे में उनके और उनके परिवार के सामने अनेकों समस्याएँ खड़ी हो गई है. बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा यहाँ के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है, कॉलोनी में ही रहने वाली महिला प्रीति ने बताया की बिल्डर से बातचीत कर यहाँ पर प्लाट की खरीदी उन्होंने की थी,

वाल्फोर्ट बिल्डर शहर के प्रतिष्ठित बिल्डरों में से एक है, राजधानी रायपुर में अनेकों जगहों पर इनके सोसायटी बने हुए हैं. लेकिन सरोना क्षेत्र स्थित वाल्फोर्ट गार्डन के रहवासी बिल्डर पर धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसे लेकर एक लिखित शिकायत भी उन्होंने शहर के डीडी नगर थाने में की है.अब देखना ये होगा की पुलिस में शिकायत के बाद मामले में क्या कार्रवाई की जाती है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments