
durg news : शराबबंदी की सियासत के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। भेंट मुलाकात में CM भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में शराब बंदी से पहले शराब पीने वाले पीना बंद करे। जान जोखिम में डालकर शराब बंदी नहीं होगी।
सीएम ने कहा कि गुजरात और बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब बिक रही है। जहरीली शराब पीने से बिहार में मौतें हो रही हैं। कोरोना काल में शराब बंद होने पर सेनेटाइजर पीकर मौत हुई हैं। सीएम ने कहा कि गुड़ाखू और शराब पीना लोग बंद करें। मुझे सभी नशा बंद करने में कोई दिक्कत नहीं हैं, लोगों की जान से बढ़कर राजस्व नहीं। सीएम ने साफ कहा कि शराबबंदी फिलहाल नहीं होगी।