Saturday, April 5, 2025
HomeCrimeSTATE NEWS : कांट्रेक्टर से 40 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ा गया...

STATE NEWS : कांट्रेक्टर से 40 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ा गया BJP MLA का बेटा, ऑफिस में मिले नोटों से भरे तीन बैग – घर से 6 करोड़ बरामद

- Advertisement -

BJP MLA Son Arrested: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त पुलिस ने बीजेपी विधायक (BJP MLA) मदाल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार के घर से 6 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत को एक कांट्रेक्टर से 40 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।

लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कुमार बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (Bangalore Water Supply and Sewerage Board) में चीफ अकाउंस ऑफिसर हैं। उन्हें गुरुवार शाम कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (Karnataka Soap and Detergent Limited) के ऑफिस पर एक कांट्रेक्टर से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

बीजेपी विधायक मदाल विरुपक्षप्पा KSDL के चेयरमैन हैं। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत पर अपने पिता की जगह रिश्वत की ‘पहली किस्त’ प्राप्त कर रहे थे। पुलिसकर्मियों को KSDL के दफ्तर से नोटों से भरे तीन बैग भी मिले हैं। लोकायुक्त के अधिकारियों ने प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के तुरंत बाद उनके घर पर छापा मारा उनका अभियान शुक्रवार को भी जारी है। शुक्रवार को लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि उन्होंने प्रशांत कुमार के घर से 6 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

बता दें कि प्रशांत कुमार को जिस कांट्रेक्टर से 40 लाख रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया, वो KSDL को साबुन और डिटर्जेंट प्रोडक्शन के लिए कैमिकल की सप्लाई करता है। बीजेपी विधायक के बेटे ने कांट्रेक्टर से 81 लाख रुपये की डिमांड की थी और 40 लाख रुपये के रूप में उसे पहली किश्त गुरुवार को मिली। कांट्रेक्टर ने खुद इस बारे में लोकायुक्त को जानकारी दी थी और इसके बाद जाल बिछाया गया।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments