Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhसंत बाबा गेलाराम की 92 वें जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई,समिति द्वारा...

संत बाबा गेलाराम की 92 वें जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई,समिति द्वारा सामूहिक विवाह व जनेऊ संस्कार का आयोजन

- Advertisement -

 

रायपुर न्यूज़। raipur news  संत बाबा गेलाराम के 92 वें जन्मोत्सव पर देवपुरी devpuri  स्थित गोदड़ीवाला धाम में मंगलवार को सामूहिक विवाह group marriage व जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर के अलावा प्रदेशभर से सिंध समुदाय के श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा। दोपहर 02 बजे बाजा-गाजा के साथ आतिशबाजी करते हुए 4 दूल्हों की बारात धूमधाम है निकाली गई। गोदड़ी वाला धाम से बाराती नाचते-गाते देवपुरी इलाके का भ्रमण कर वापस गोदड़ी धाम पहुंचे जहां, बारातियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी जोड़े अलग-अलग हवन वेदी में फेरे लिए।

जन्मोत्सव कार्यक्रम के मौक़े पर सुबह रामपाठ, मुकुट बंधन और 54 लोगों का जनेऊ संस्कार किया गया। पंडितों ने विधिविधान से बच्चों को जनेऊ धारण कराया और जनेऊ धारण करने के नियम बताए। इसके पश्चात सजे-धजे वाहन में दूल्हों की बारात निकली। बारात पहुंचने के बाद वर व वधु पक्ष के रिश्तेदारों का समधी मिलन कार्यक्रम हुआ। गोदड़ीधाम के सामने बने विवाह स्थल पर 4 हवन वेदी सजाई गई थी, जिसमें अलग-अलग पंडितों ने विवाह संपन्न कराए। गोदड़ी वाला संत बाबा व छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी पंचायत के नेतृत्व सामूहिक विवाह व जनेऊ संस्कार काकिया आयोजन गया इस दौरान आयोजन समिति ने सभी जोड़ों को घर-गृहस्थी के 70-70 सामान उपहार स्वरूप दिए। इस मौके पर गोदड़ीधाम दरबार की महंत अम्मा मीरादेवी, अमर गीदवानी, इंदर थौरानी, पवन प्रीतवानी, सतीश थोरानी, आनंद कुकरेजा समेत बड़ी संख्या समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments