
Dearness Allowance Arrear: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई सेंट्रल बैंक का कर्मचारी है तो यह अपडेट आपके लिए है. कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का 18 महीने का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) रोक दिया गया था. सरकारी कर्मचारियों की तरफ से रुके हुए डीए को देने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है. अब भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से 18 महीने के बकाया डीए को जारी करने की गुजारिश की है.